बक्सर में NH-922 पर दर्दनाक हादसा: ट्रक पलटने से चालक की मौके पर मौत, अगले माह थी शादी

0
22

बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-922 पर  शुक्रवार को चंदा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में 21 वर्षीय ट्रक चालक मोहित कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का निवासी था और उसकी शादी अगले महीने तय थी।

झपकी लगने से हुआ हादसा, ट्रक ट्रेलर में जा घुसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित कुमार लोहे की सरिया लादकर पटना से हिमाचल प्रदेश के बद्दी की ओर जा रहा था। चंदा गांव के पास सामने चल रहे बालू से लदे ट्रेलर में ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। आशंका है कि मोहित को चलाते समय झपकी लग गई थी, जिसके चलते ट्रक बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोहे की सरिया ट्रक के केबिन में घुस गई और मोहित बुरी तरह उसमें फंस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शव निकालने को जेसीबी की ली गई मदद

हादसे की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस, एनएचआई की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मोहित का शव केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी की सहायता ली गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया।

परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़

परिजनों को जैसे ही इस हादसे की खबर मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मोहित की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और अगले माह उसकी बारात निकलने वाली थी। वह परिवार का जिम्मेदार और मेहनती सदस्य था।

पुलिस ने की सतर्कता बरतने की अपील

नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान पर्याप्त आराम लें और सतर्कता बरतें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके। हादसे के चलते NH-922 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।