जयपुर । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से 25 दिसम्बर को राज्य सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान विविध आयोजन होंगे। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जिला, नगर निकाय, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालय एवं नगर निगम मुख्यालय का कार्यक्रम एक ही स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन होगा। कार्यक्रम में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सुशासन रैली-प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। सभी जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही मुख्य जिला शिक्षाधिकारी के माध्यम से अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता पठन कार्यक्रम होगा। साथ ही 25 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
सुशासन दिवस 25 को, होंगे विविध आयोजन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: