राजस्थान में इन दिनों में मौसम आँख मिचौली खेल रहा है. किसी दिन पारा एकदम से लुढ़क जाता है, तो किसी दिन सामान्य हो जाता है. वहीं, पिछले 3-4 दिनों से लगभग सभी जिलों के तापमान में उछाल देखने को मिल रही है. सोमवार को 5 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया, जबकि पहले 8, 10 और फिर 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था.
पहले सप्ताह नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो दिसंबर महीने से कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू जाएगी, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में ज्यादा सर्दी पड़ती नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि, दूसरे सप्ताह से प्रदेश में कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर दिखेगा, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. तीसरे और चौथे सप्ताह में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. वहीं, इस साल ठंड पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
माउंट आबू का पारा लुढ़का
माउंट आबू के तापमान में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई, जबकि अन्य शहरों के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली. माउंट आबू का पारा 7.2 डिग्री से लुढ़क कर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि, फतेहपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और भीलवाड़ा सहित अन्य शहरों के तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बता दें कि बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया.