Monday, May 29, 2023
Homeट्रेंडिंग5G Smart Phone: Samsung ने लॉन्च किया सबसे सस्ता नया 5G स्मार्टफोन,...

5G Smart Phone: Samsung ने लॉन्च किया सबसे सस्ता नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स…

5G Smart Phone: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने नए 5G फोन Samsung Galaxy M14 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.6 इंच के पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले और Exynos 1330 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन में 6000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत 

Samsung Galaxy M14 5G को फिलहाल यूक्रेन में लॉन्च किया गया है। फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन दो स्टोरेज में आता है, इसकी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत UAH 8,299 (लगभग 18,300 रुपये) और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत UAH 8,999 (लगभग 20,000 रुपये) है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक भारत और अन्य देशों में इस फोन को लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है।

Samsung Galaxy M14 5G की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम 14 5जी को 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो (2408X1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित वन यूआई मिलता है। 

Samsung Galaxy M14 5G का कैमरा

Samsung Galaxy M14 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का  f / 1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

Samsung Galaxy M14 5G की बैटरी

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी पैक की गई है, जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में बॉक्स के साथ चार्जर नहीं मिलता है। स्मार्टफोन में साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group