जयपुर। राजस्थान की अकलेरा इलाके से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मारुति वैन और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसके बाद वैन सवार नौ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अकलेरा पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के डोंगरगांव के बागरी समाज के कुछ लोग मध्य प्रदेश शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। यहां से सभी वापस लौट रहे थे, तभी अकलेरा इलाके के पास उनकी वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है।
हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को अकलेरा के मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।