डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने एक नई सर्विस शुरू करने की घोषणा की है जो यूजर्स को यूपीआई के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट करने की सुविधा देती है। यदि आप किसी दूसरे देश की यात्रा कर रहे हैं और वहां खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए यूपीआई पेमेंट यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस करना अब आसान हो जाएगा।
इन देशों में कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
नई सुविधा की शुरुआत करते हुए कंपनी ने कहा कि फोनपे यूजर्स को अब सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान और नेपाल में किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों को पेमेंट किया जा सकता है जिनके पास स्थानीय क्यूआर कोड है। कंपनी नई सुविधा को एनआईपीएल (एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) के सहयोग से लाया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही अन्य देशों में भी यूपीआई पेमेंट को सक्षम किया जाएगा।
UPI इंटरनेशनल सर्विस
PhonePe का कहना है कि कंपनी जल्द ही UPI इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस को अन्य देशों में भी पेश करने की योजना बना रही है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) ने पहले उपरोक्त देशों में इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट के लिए समर्थन की घोषणा की थी।
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
PhonePe यूजर्स को इसके लिए यात्रा से पहले अपने फोनपे एप पर यूपीआई इंटरनेशनल को एक्टिवेट करना होगा, इसके लिए यूजर्स यूपीआई बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। कंपनी का कहता है कि यह प्रक्रिया सुरक्षित है और सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
कंपनी का कहना है कि यह पेमेंट भारतीय बैंकों का उपयोग करके किया जाएगा और प्राप्तकर्ता को उनकी स्थानीय करेंसी में पैसा मिलेगा। यह इंटरनेशनल क्रेडिट, डेबिट और फॉरेक्स कार्ड की आवश्यकता को समाप्त करता है। फोनपे के अनुसार, नई सुविधा को एप के माध्यम से एक्टिवेट किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर काम करता है। नई सुविधा फिलहाल शुरू हो रही है, इसलिए आपके डिवाइस पर इसके उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है।
UPI की लॉन्चिंग से क्रांति
2016 में UPI की लॉन्चिंग के साथ ही डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक क्रांति आ गई। UPI ने सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी। इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था। वॉलेट में KYC जैसी झंझट है, जबकि UPI में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता।
UPI को NCPI ऑपरेट करता है
भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI, जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती हैं। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मेंडेटरी किया था।