Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंगगुगल प्‍ले स्‍टोर ने हटाए यह खतरनाक Apps, आप भी तुरंत मोबाइल...

गुगल प्‍ले स्‍टोर ने हटाए यह खतरनाक Apps, आप भी तुरंत मोबाइल से करें डिलीट..

गुगल प्‍ले स्‍टोर ने हटाए यह खतरनाक Apps : गुगल ने खतरनाक ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटाना शुरू कर दिया है। इसका मेन उद्देश्य यूजर सिक्योरिटी को बढ़ाना है। गूगल ने कई सारे क्लीनर ऐप्स को भी हटा दिया है और इसके पीछे की वजह गूगल की स्टॉकवेयर पॉलिसी है। यूजर्स को अपने सिस्टम से गैरजरूरी फाइल्स को हटाने की सलाह दी जा रही है। गूगल की तरफ से खतरनाक ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। दरअसल गूगल अपने प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप के संभावित खतरों की जांच करता रहता है और ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाता है, जिससे उसका प्ले स्टोर मैलवेयर और मैलेशियल ऐप्स फ्री रहे। ऐसे में यूजर सिक्योरिटी इंप्रूव हो सकेगी।

कैसे करें बचाव

अपने सिस्टम से गैरजरूरी फाइल्स को हटा दें।

यूजर्स इंस्टॉल किए गए क्लीनिंग सिस्टम ऐप्स को बैन कर दें।

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को पढ़ें और रेटिंग जरूर चेक करें।

क्यों हटाए गए ये ऐप्स

रिपोर्ट की मानें, तो गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स हटाने के पीछे की वजह गूगल की स्टॉकवेयर पॉलिसी है। सिस्टम क्लीनिंग ऐप SD Maid को भी पॉलिसी उल्लंघन की वजह से हटा दिया गया है। ऐसे में अगर आपने SD Maid ऐप को डाउनलोड किया है, तो उसे हटा दें। Gizmochina की रिपोर्ट की मानें, तो गूगल की तरफ से हाल ही में कई सारे क्लीनर ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है। इस मामले को लेकर कई सारे डेवलपर्स ने Reddit पर एक डिटेल साझा की थी।

क्यों हटाना जरूरी

लेकिन अगर आपने ऐसे ऐप्स को फोन में डाउनलोड कर लिया है, तो उसे मैन्युअली हटाना होगा। फिर चाहे उस ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से क्यों ना हटा दिया गया हो, वो आपके मोबाइल और आपकी सिक्योरिटी के लिए खतरा बना रहेगा। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर की तरह आपको भी फोन से ऐसे खतरनाक ऐप्स को हटाना होगा।

High Speed Camera:
ये ऐप यूज़र्स को बहुत तेज स्पीड से कई तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है. ऐप यूज़र्स को खेल और शिशुओं की स्थिर और स्पष्ट छवियों को क्लिक करने की भी अनुमति देता है.

SmartTask:
स्मार्टटास्क ऐप यूज़र्स को अपने काम को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करता है. ऐप एक कस्टमाइज़ेबल डैशबोर्ड प्रदान करता है जो यूज़र्स के काम को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करता है. इसके साथ ही ऐप यूज़र्स को उनके सभी कामों पर नजर रखने की भी सुविधा देता है.

Flashlight+
ये एक फ्लैशलाइट ऐप है जो एक साफ और इस्तेमाल में आसान इंटरफेस के साथ आता है. ऐप इस्तेमाल करने के लिए सेफ और सिक्योर भी है और इसपर कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं देनी होती है.

Memo Calendar
ये एक साधारण कैलेंडर नोट ऐप है. आप साधारण नोट्स ले सकते हैं और उन्हें अलग-अलग कलर का इस्तमाल करके कैटेगरी में बांट सकते हैं. आप अपने नोट्स की सुरक्षा के लिए एक पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं.

English-Korean Dictionary
यह एक पॉकेट डिक्शनरी ऐप है और ऑनलाइन और ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए फ्री है.

​BusanBus
ये ऐप बुसान में बस रूट्स के बारे में सभी जानकारी प्रदान करता है.

Quick Notes
नोट लेने वाला ऐप इस्तेमाल में आसान है. आप ऐप का यूज़ करके आसानी से अपने नोट्स बना और एक्सेस कर सकते हैं.

Smart Currency Converter
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि ऐप का इस्तेमाल करेंसी वैल्यू को बदलने के लिए किया जा सकता है.

JoyCode
ऐप एक क्यूआर कोड स्कैनर, बारकोड रीडर जैसे कई खास फीचर के साथ आता है.

EzDica
ये एक टाइमस्टैम्प कैमरा और डेट स्टैम्प कैमरा ऐप है.

Instagram Profile Downloader
ऐप यूज़र्स को इंस्टाग्राम फोटो, वीडियो, पोस्ट और स्टोरीज़ को डाउनलोड करने और सेव करने की अनुमति देता है.

Ez Notes
ये एक नोट्स ऑर्गनाइजर है. ऐप आसानी से हैंड्स-फ्री नोट्स कैप्चर करता है और कई सुविधाएं भी प्रदान करता है.

Image Vault – Hide Images
आप इमेज वॉल्ट ऐप का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरें छुपा सकते हैं. ये ऐप आपकी फोटो पर पासवर्ड लगातर सिक्योर कर सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments