Friday, March 29, 2024
Homeट्रेंडिंगNokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G Smart Phone, कीमत 6000 रुपये...

Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G Smart Phone, कीमत 6000 रुपये से भी कम…

5G Smart Phone: नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में अपने नए फोन Nokia C12 को लॉन्च कर दिया है। Nokia C12 को एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और नोकिया की सी सीरीज का नया मेंबर है। Nokia C12 के साथ वर्चुअल रैम भी दिया गया है। Nokia C12 को उनलोगों के लिए पेश किया गया है जो कि कम कीमत में एक बढ़िया लुक और स्टॉक एंड्रॉयड वाला फोन चाहते हैं। Nokia C12 में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Nokia C12 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Nokia C12 के कैमरे के साथ पोट्रेट और खासतौर पर नाइट मोड दिया गया है।

Nokia C12 स्मार्टफोन की कीमत

Nokia C12 कंपनी का बजट फोन है और इसे 5999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट शामिल हैं। फोन की सेल भारत में 17 मार्च से शुरू होगी और इसे अमेजन से भी खरीदा जा सकता है

Nokia C12 1

Nokia C12 स्मार्टफोन का डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.3-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलता है और Unisoc 9863A1 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2GB की RAM और 2GB की एडिशनल मेमोरी एक्सटेंशन है। फोन के साथ दो साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। फोन Android 12 Go Edition पर काम करता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का फ्रंट कैमरा है। फोन एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया है। फोन में 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है।

Nokia C12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.3-इंच का एचडी+ वी-नॉच डिस्प्ले मिलता है जो 1600 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 डिस्प्ले मिलता है। फोन में ग्राफिक्स के लिए IMG8322 GPU के साथ 1.6GHz ऑक्टा-कोर यूनिसॉक SC9863A प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के 2GB की रैम और 64GB की (eMMC 5.1) स्टोरेज मिलती है।

फोन Android 12 गो वर्जन पर काम करता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। साउंड के लिए इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए फोन में IP52 रेटिंग मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group