Google Update: ऑनलाइन स्कैम की वजह से यूजर्स को इस बात की चिंता रहती है कि कभी उनका कीमती डेटा चोरी न हो जाए। गूगल अपने यूजर्स को डेटा सुरक्षित रखने के लिए अपडेट देता रहता है। अब गूगल ने टूएफए को और ज्यादा सुरक्षित बनाने का निर्णय ले लिया है।
गूगल ने कहा है कि अब नई तकनीक से यूजर्स का गूगल अकाउंट काफी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। इसमें यूजर्स को 6 डिजिट की वन टाइम पासकी मिलेगी। अगर आप इनका कुछ मिनटों में इस्तेमाल नहीं कर पाएं तो कुछ मिनटों में एक बार फिर से नया पासकोड मिलेगा। गूगल के नए अपडेट से यूजर्स आसानी से टू फेक्टर वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा कर पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने टू फेक्टर वेरिफिकेशन के नए प्रोसेस को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में गूगल का नया अपडेट अगले कुछ दिनों में सभी गूगल अकाउंट पर पहुंच जाएगा। इस अपडेट के बाद फोन को हैक करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
गूगल टू फैक्टर वेरिफिकेशन करें एक्टिवेट
सबसे अपने डिवाइस में गूगल अकाउंट पर जाएं।
इसके बाद सिक्योरिटी पैनल पर नेविगेट करें।
फिर गूगल में कैसे साइन करें के विकल्प पर क्लिक करें और 2 स्टेप वेरिफिकेशन को चुनें।
इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।
फिर स्क्रीन पर आने वाले स्टेप्स को फॉलो करें।