दुनिया भर में कई लोगों के लिए पालतू जानवर परिवार का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. कई लोग अपने घर में पालतू जानवरों को पालने का शौक रखते हैं तो वहीं कुछ लोग कीड़ा – कोड़े को खरीदना भी बहुत पसंद करते हैं.. कुछ कीड़े मकोड़े तो इतने महंगे बिकते हैं. जिनकी कीमत सुनकर आप चौक जायेंगे दुनिया में एक कीड़ा ऐसा पाया जाता है., जो अगर आपके हाथ लग गया तो आपकी किस्मत बदल सकता है? जी हां, ये दुर्लभ कीड़ा बेशकीमती है. ये अगर आपके हाथ लग गया तो आप बैठे-बिठाए करोड़पति बन सकते हैं. जी हां, . भले ही इस बात पर आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह बात बिलकुल सच है…
दरअसल, हम आपको जिस कीड़े की बात बता रहे हैं उसकी कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ में है. यानी अगर ये आपको मिल जाए तो आप बैठे बिठाए बिना कुछ खास जतन किए ही करोड़पति बन सकते हैं. इस कीड़े की कीमत किसी एक्सपेंसिव कार या महंगे फ्लैट से भी ज्यादा है. स्टैग बीटल (Stag Beetal) दुनिया का सबसे दुर्लभ प्रजाति वाला जीव है जो महज 2 से 3 इंच तक के आकार का होता है. स्टैग बीटल पृथ्वी पर मौजूद सबसे छोटे अजीब और दुर्लभ प्रजातियों में से एक है.

कम लोगों को पता है इसकी खासियत
दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो ऐसे अजीबोगरीब कीड़े को पालते हैं पर जब कीड़े की कीमत एक करोड़ रुपये हो तो शायद इसे पालने के लिए कोई भी व्यक्ति तैयार हो जाएगा. स्टैग बीटल भी एक ऐसा ही कीड़ा है जिसे लोग पालते हैं यह पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा बीटल है जो लगभग साड़े 8 सेंटीमीटर तक बढ़ सकते हैं. लोग इसे खरीदने के लिए एक करोड़ तक देने को तैयार हैं. इस कीड़े से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है.
अधिकांश स्टैग बीटल (Stag Beetal) एक वयस्क के रूप में उभरने के बाद केवल कुछ हफ्तों तक रहते हैं, सर्दियों के दौरान कई मर जाते हैं. कुछ जीवित रह सकते हैं अगर वे कहीं और अच्छे और गर्म रहते हैं, जैसे खाद का ढेर. स्टैग बीटल में एक लंबा जीवन चक्र होता है, जो अंडे से वयस्क होने तक करीब 7 साल तक रहता है.