बीजापुर। छत्तीसगढ़ में आज बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान चल रहे है। इसी बीच बीजापुर में एरिया डामिनशन के दौरान यूबीजीएल सेल फट गया है। इसकी चपेट में आने से चुनावी ड्यूटी में तैनात CRPF 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है जिसके बाद जवान को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।
बता दें कि आज बस्तर लोकसभा सीट में चुनाव हो रहा है। फोर्स अलर्ट मोड पर है। किसी भी अनहोनी को रोकने पर्याप्त बल तैनात किए गए है। इसी बीच यूबीजीएल का सेल दुर्घटनावश ब्लास्ट हो गया। इससे ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया । जवान बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात था। जवान का उपचार किया जा रहा है। यह पूरी घटना पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके की है। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी दी।