सड़क पर अचानक बहने लगी रेड वाइन की नदी, इतना तेज़ था बहाव कि भर जाए पूरा स्विमिंग पूल, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

0
387

रेड वाइन की नदी: कई बार कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें देखकर आपको आंखों पर यकीन नहीं होता। कहीं आसमान से मछलियों की बारिश होने लगती है तो कभी सड़क पर नोट ही नोट बिखरने लगते हैं। एक ऐसी ही अजीबोगरीब घटना घटी है। जहां एक छोटे से शहर में सड़कों पर पुर्तगाल में रविवार को एक वाइनरी के 2 टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर एकाएक 6,00,000 गैलन रेड वाइन बहने लग गया।

सड़क पर बहने लगी रेड वाइन की नदी

पुर्तगाल में साओ लोरेंको डी बैरो (Sao Lorenco de Bairro) नाम के छोटे शहर की सड़कों पर रेड वाइन की नदी (river of red wine) बहने लगी। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यहां लाखों लीटर शराब कस्बे की एक खड़ी पहाड़ी से तेज़ बहाव के साथ नीचे आने लगी। शहर की गलियों से इसे बहते हुए देखकर लोग दंग रह गए हालांकि इस रहस्यमय शराब की नदी के पीछे वजह एक डिस्टलरी यानि शराब के कारखाने में हुआ एक्सीडेंट था।
मामला यह है कि पुर्तगाल में रविवार को एक वाइनरी के 2 टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर एकाएक 6,00,000 गैलन रेड वाइन बहने लग गया। सड़क पर तेज रफ्तार में बहते इस रेड वाइन को देखकर लोग भी दंग रह गए। इंटरनेट पर अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर नदी की तरह शराब को बहते हुए देखा जा सकता है। 2000 से ज्यादा आबादी वाले इस शहर में एक पहाड़ी इलाके से लाल शराब बहती हुई नीचे आई।

इस घटना में न सिर्फ सड़क, बल्कि आसपास के बेसमेंट, खेत, खेत की मिट्टी आदि को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लेविरा डिस्टिलरी ने सोमवार को इस घटना पर अपना बयान जारी किया, जिसके स्वामित्व वाले दो टैंकों में ब्लास्ट होने की वजह से यह हादसा हुआ। लेविरा डिस्टिलरी ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि वो नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा, उसने यह भी कहा कि विस्फोट किन कारणों से हुआ, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।

22 लाख लीटर रेड वाइन का नुकसान

डिस्टिलरी ने कहा कि सफाई और मरम्मत में जितना भी खर्चा आएगा, उसको उठाने के लिए वह तैयार है। खेत में शराब के कारण जो मिट्टी खराब हो गई है, उसको एक स्पेशल ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि 22 लाख लीटर रेड वाइन का नुकसान हुआ है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।