Dark Web: डार्क वेब का खौफनाक प्लान, प्रेमी की पत्नी को मारने की साजिश। अमेरिका के टेनेसी राज्य में मेलोडी सैसर नामक 48 वर्षीय महिला को 100 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है, जो उसके खौफनाक गुनाह से भी ज्यादा चर्चा में है। मेलोडी सैसर को एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम हो गया, लेकिन वह उसकी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहती थी। इसके लिए उसने एक खतरनाक साजिश रची और डार्क वेब पर जाकर एक हत्यारे की मदद से उसकी पत्नी की हत्या की योजना बनाई।
हत्यारे की आवश्यकता है… वेबसाइट पर दिया विज्ञापन
मेलोडी ने ऑनलाइन हत्यारे को लगभग 10,000 डॉलर (करीब 8.35 लाख भारतीय रुपये) का भुगतान किया। उसने ‘कैटट्री’ नाम से फर्जी पहचान बनाई और हत्यारे को अपने प्रेमी की पत्नी के घर, ऑफिस और गाड़ी की जानकारी दी ताकि हत्या को अंजाम दिया जा सके। इतना ही नहीं, सैसर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को ट्रैक करने के लिए फिटनेस एप का सहारा भी लिया।
फिटनेस एप से किया ट्रैक
जब हत्या में देरी हुई, तो मेलोडी बेचैन हो गई और बार-बार हत्यारे को मैसेज और वॉइसमेल भेजने लगी। यही जल्दबाजी उसकी साजिश की पोल खोलने का कारण बनी। पुलिस को मेलोडी के भेजे गए मैसेज और अन्य सबूत मिले, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
देना होगा 50 हजार डॉलर का मुआवजा
जांच के दौरान मेलोडी के प्रेमी, जिसकी पहचान ‘डीडब्ल्यू’ के रूप में हुई, ने बताया कि उसकी पत्नी को धमकी भरे वॉइसमेल मिले थे, जिससे उसे मेलोडी पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मेलोडी को दोषी पाया गया। उसे 100 महीने की जेल की सजा सुनाई गई और साथ ही प्रेमी की पत्नी को 50,000 डॉलर मुआवजे के तौर पर देने का आदेश भी दिया गया।