PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह में 180 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे। इस बीच भारतीय समुदाय से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है । भाग लेने वालों में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। इनमें, राजनयिक, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे। हर साल 21 जून तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाया जाता है।
UN हेडक्वार्टर में होगा मेगा शो
प्रधानमंत्री 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UNHQ) में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जारी एक परामर्श में कहा गया है, ‘‘नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग सत्र में हिस्सा लेने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं।’’ पहली बार होगा जब वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे, यह एक ऐतिहासिक दिन होगा। योग सत्र 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘नॉर्थ लॉन’ में सुबह आठ बजे से नौ बजे तक होगा, जहां महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा स्थापित है।
प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हाई-लेवल वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात 22 जून को होगी। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। यहां प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हाई-लेवल वार्ता होनी है। व्हाइट हाउस में पीएम के लिए स्टेट डिनर की व्यवस्था की गई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, स्टेट डिनर में सैकड़ों गेस्ट्स- कांग्रेस के सदस्यों, डिप्लोमेट्स, सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के 22 जून के कार्यक्रम में यूएस कांग्रेस का संबोधन भी शामिल है। यूएस कांग्रेस की मांग पर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट के नेताओं ने पीएम को इनविटेशन दिया था। इस दौरान हाउस के केविन मेकर्थी और सीनेट चक शूमर मौजूद होंगे। अगले दिन 23 जून को उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन ने उन्हें लंच के लिए इनवाइट किया है।
योग के लाभ को देखते हुए दिसंबर, 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस दिवस का लक्ष्य योगाभ्यास के अनेक लाभ के बारे में दुनियाभर में जागरुकता फैलाना है।