Saturday, July 27, 2024
Homeदुनियासूडान से 1500 से ज्यादा भारतीयों का रेस्क्यू

सूडान से 1500 से ज्यादा भारतीयों का रेस्क्यू

खार्तूम । सूडान में सिविल वॉर के बीच ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों को निकाला जा रहा है। इसके चौथे दिन शुक्रवार सुबह 121 भारतीयों के 8वें बैच को आईएएफ सी130जे से जेद्दाह लाया गया। इस बैच में भारतीय ऐंबैसी में काम करने वालों के परिवार के 4 सदस्य भी शामिल थे। इसके बाद ढ्ढहृस् तरकश पोर्ट सूडान से 326 भारतीयों को लेकर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है। सूडान के वादी सिदना से जेद्दाह पहुंचे भारतीयों से विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एयरपोर्ट पर मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस बैच को सूडान से निकालना मुश्किल था, क्योंकि ये लोग राजधानी खार्तूम के पास फंसे थे जहां लड़ाई सबसे तेज है। वहीं दूसरी तरफ, कई बार सीजफायर लगने और उसका उल्लंघन होने के बीच सूडान में मिलिट्री और पैरामिलिट्री ने फिर से 72 घंटे के संघर्षविराम की घोषणा की है। सऊदी अरब और अमेरिका की तरफ से लगातार लड़ाई रुकवाने की कोशिशों के बीच ये घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments