Sunday, September 8, 2024
Homeलाइफस्टाइलबच्चों में एच3एन2 वायरस के लक्षणों को कैसे स्पॉट करें, बचाव के...

बच्चों में एच3एन2 वायरस के लक्षणों को कैसे स्पॉट करें, बचाव के तरीके भी जानें…

H3N2 Symptoms In Kids: हर 10 में से 6 बच्चे फ्लू जैसे लक्षणों की वजह से डॉक्टर के पास जा रहे हैं। भारत में पिछले दो महीनों से इन्फ्लूएंजा-ए या एच3एन2 वायरस के मामलों में तेजी आई है। पिछले हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एच3एन2 वायरस की वजह से हो रहा वायरल बुखार की आंकड़े बढ़े हैं, लेकिन अगले महीने से मामलों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। इस वक्त छोटे बच्चे और उम्रदराज लोग एच3एन वायरस की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है वायरस पांच से सात दिनों तक रह सकता है और बुखार भी तीन दिन में ठीक हो सकता है, लेकिन खांसी लंबी चल सकती है। यहां तक कि हल्के मामलों में भी खांसी कई दिनों तक परेशान कर सकती है। वायरल फीवर आमतौर पर गंभीर बीमारी नहीं माना जाता, लेकिन हाल ही में पांच साल से कम बच्चों को भी श्वसन से जुड़ी दिक्कतों के चलते आईसीयू में भर्ती करा गया है। ऐसे में पैरेंट्स के लिए जरूरी है कि वह वक्त रहते इस वायरस के लक्षणों को पहचान लें।

H3N2 संक्रमण को कैसे पहचानें?

डॉक्टर्स के मुताबिक, तेज बुखार, भयानक बदन दर्द, सिर दर्द, खांसी, सर्दी, नाक का बहना और श्वसन से जुड़ी दिक्कतें एच3एन2 वायरस के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स ने कुछ बच्चों में दस्त और उल्टी जैसे गैस्ट्रिक समस्याएं भी देखी हैं। बुखार कुछ दिन में उतर जाता है, लेकिन खांसी लगातार बढ़ती जाती है। यह संक्रमण 8 से 10 दिनों तक परेशान कर सकता है।

किन बच्चों में है ज्यादा खतरा?

जो बच्चे अस्थमा से पीड़ित हैं या फिर मोटापे, न्यूरोलॉजिकल और दिल की बीमारी जैसे गंभीर रोगों से ग्रस्त हैं, उनमें एच3एन2 संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि अभी तक संक्रमित हुए सभी बच्चों को रिकवर होने में 4 से 5 दिन लगे। वायरल संक्रमण हो, कोविड-19, एडिनोवायरस या फिर एच3एन2, छोटे बच्चे हमेशा हाई रिस्क कैटेगरी में ही आते हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चे जो अस्थमा, डायबिटीज, दिल की बीमारी, कमजोर इम्यून सिस्टम से जूझ रहे हैं, उनके मां-बाप को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है

कब सतर्क होने की जरूरत है?

पिछले कुछ दिनों में श्वसन से जुड़े लक्षणों की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है। इन बच्चों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। इसलिए अगर संक्रमण के तीन दिन बाद भी खांसी बढ़ती जा रही है और बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा, तो यह सतर्क हो जाने का संकेत है। इसके अलावा एच3एन2 इन्फेक्शन जानलेवा निमोनिया का कारण भी बन सकता है, जिसमें वेंटिलेटर सपोर्ट और आईसीयू की जरूरत भी पड़ सकती है।

क्या फ्लू शॉट्स से बचाव संभव है?

हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार फ्लू शॉट्स लगवाने की सलाह दे रहे हैं, खासतौर पर जिन बच्चों की उम्र 5 साल से कम है, ताकि उन्हें गंभीर इन्फेक्शन से बचाया जा सके। जो बच्चे 5 साल से बड़े हैं, लेकिन दूसरी बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें भी फ्लू शॉट देना चाहिए।

एच3एन2 से बचाव कैसे करें?

यह फ्लू तेजी से फैलने वाला है और एक व्यक्ति से दूसरे में मुंह और नाक से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है। इसलिए साफ सफाई रखना बेहद जरूरी है, साथ ही मास्क पहनना भी। हाथों को दिन में कई बार धोएं, सेनीटाइजर का उपयोग करें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें। साथ ही ऐसे लोगों से दूरी बनाएं जो सर्दी, खांसी और अन्य लक्षणों से जूझ रहे हों।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group