भोपाल। विदेश के शैक्षणिक संस्थानों से स्नातकोत्तर (पीजी) और पीएचडी की डिग्री करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अब ऐसे 10 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इन विद्यार्थियों के लिए डिग्री करने के लिए 40 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। जिससे सात विद्यार्थी स्नातकोत्तर और तीन विद्यार्थी पीएचडी कर सकेंगे। यह सुविधा राज्य के सामान्य वर्ग के लिए रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके आवेदन की 25 मई से शुरू हो सकती है। जो विद्यार्थी इस योजना के तहत चयनित किए जाएंगे, उन्हे दो साल में अपनी डिग्री पूरी करनी होगी। विभाग 38 हजार डॉलर फ ीस और दो हजार डॉलर किताब और स्टेशनरी क्रय करने के लिए देगा। इसके अलावा वीजा और एयर टिकट की भी सुविधा मिलेगी।
विद्यार्थी के स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी
जानकारी के अनुसार, स्नातकोत्तर (पीजी) में चयन के लिए विद्यार्थी के स्नातक (यूजी) में 60 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा स्नातकोत्तर के लिए संबंधित विद्यार्थी के परिवार की आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। विदेश में पढ़ाई के लिए संबंधित पाठयक्रम में प्रवेश प्राप्त हो चुका हो। पीजी में प्रवेश के लिए आवेदनकर्ता की उम्र अधिकतम 25 साल। वहीं पीएचडी में चयन के लिए विद्यार्थी के स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। वहीं उम्र अधिकतम उम्र 35 वर्ष रखी गई है।