उज्जैन । राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) से मिले इनपुट के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस ने उज्जैन जिले से पीएफआइ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें उज्जैन के अवंतीपुरा, नगारची बाखल और विराज नगर सहित महिदपुर के नागौरी मोहल्ले से एक-एक पीएफआइ सदस्य को पकड़ा गया है। मध्य प्रदेश एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है। इसके पहले 22 सितंबर को एनआइए ने उज्जैन से जमील शेख को गिरफ्तार किया था, शेख पीएफआइ का प्रदेश महासचिव बताया गया था। उज्जैन के साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल और शाजापुर में पीएफआइ के सदस्यों पर मध्य प्रदेश एटीएस ने कार्रवाई की है। गौरतलब है कि उज्जैन और महिदपुर सहित मालवा-निमाड़ के इलाकों में सिमी एक्टिव रहा था। उज्जैन में पीएफआइ ने पिछले वर्ष 2021 में उसके स्थापना दिवस 17 फरवरी को झंड़ा फहराते हुए आपत्तिजनक नारे लगाए थे। इसके बाद इस वर्ष फरवरी में पुलिस ने उनका कार्यक्रम नहीं होने दिया। वहीं यहां पीएफआइ के सदस्य पुलिस को एक आपत्तिजनक ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई।
मध्य प्रदेश एटीएस ने उज्जैन जिले से पीएफआइ के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: