Urfi Javed Video:अक्सर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद को अक्सर ट्रोल किया जाता है लेकिन उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। उर्फी जावेद मुंबई की बारिश के बीच भीगते हुए पपराजी के सामने आईं। उर्फी जावेद के कपड़े ही उनकी पहचान बन गए हैं।
उर्फी जावेद टीवी की दुनिया का फेमस नाम है। जिन्होंने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी काम किया हुआ है। अब उर्फी एक सोशल मीडिया स्टार भी बन चुकी हैं। सोमवार को वह भारी बारिश में आईं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें ट्रोल करने की जगह उनकी तारीफ करने लगे।
बैग बांटने आई थीं
उर्फी ने येलो कलर की ओवर साइज्ड फुल टीशर्ट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के हाई हील्स मैच किए। वह गाड़ी से उतरीं और उनकी टीम का एक सदस्य उनके लिए छतरी लिए खड़ा था। उर्फी पपराजी के लिए बैग लेकर आईं। वह बैग देनेके लिए आती हैं तो पपराजी उनसे कहते हैं कि वह बाद में इसे दे दें पहले वह फोटोज क्लिक करा लें। उर्फी बताती हैं कि वह सिर्फ बैग बांटने आई थीं। उन्होंने बताया कि बैग में चार्जर अटैच है तो उन्हें अपना फोन कहीं और ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
उर्फी जावेद की यूजर्स ने की तारीफ
यूजर ने इस पर कमेंट किया, वह कुछ भी पहनती है लेकिन कम से कम वह दिल की अच्छी है। 3500 रुपये कीमत का बैग पपराजी को दे रही है। एक ने कहा, पब्लिसिटी स्टंट ही सही लेकिन वह उनके बारे में सोचती है। उर्फी जावेद का पपराजी के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है। वह अक्सर उनके साथ गपशप करती दिखती हैं।