Smart Ring: आने वाला ट्रेंड स्मार्ट रिंग इस तरह रखेगी आपकी सेहत का ख्याल, रखें इन बातों का ध्यान

0
486

Smart Ring: टेक्नोलॉजी हर दिन के साथ विकसित हो रही है। बात चाहे स्मार्टफोन्स की हो या फिर स्मार्टवॉच की, हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से इनके अस्तित्व पर भी एक सवाल खड़ा हो चुका है। अब सवाल स्मार्टवॉच्स के अस्तित्व पर भी है। पिछले कुछ सालों में स्मार्टवॉच काफी ज्यादा पॉपुलर हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी स्मार्ट रिंग की तरफ बढ़ रही है। आइए जानते हैं क्या है स्मार्ट रिंग जो खत्म कर सकती है स्मार्टवॉज का फ्यूचर? टेक्नॉलॉजी कंपनियां अब स्मार्ट रिंग ला रही हैं जो बहुत से लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इन गैजेट्स में बिल्ट-क्वालिटी, एक्यूरेसी, लाइट-वेट, पावर कंजम्प्शन और वाटर रेसिस्टेंट होना जरूरी है।

यह छोटी-सी लेकिन पावरफुल डिवाइस कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है। फिटनेस के शौकीनों से लेकर लाइफस्टाइल में बदलाव करना चाह रहे लोगों तक यह हर किसी के लिए फायदेमंद है। अगर आप आने वाले समय में स्मार्ट रिंग लेने का सोच रहे हैं तो कुछ चीजें हैं जिनका ध्यान जरूर रखना चाहिए। स्मार्ट रिंग लेते समय इन बातों का रखें ध्यान चाहिए? चलिए आपको बताते हैं।

वाटरप्रूफ होनी चाहिए

स्मार्ट रिंग रोजाना के लाइफस्टाइल का हिस्सा होने वाला है। ऐसे में, इसे हमेशा पहना जाएगा, फिर चाहे आप ट्रैवल कर रहे हो या घर के कोई काम कर रहे हो। वॉटर-रेसिस्टेंट स्मार्ट रिंग स्प्लैश, पसीने से बचाएगी। स्मार्ट रिंग कम से कम 50% तक वाटरप्रूफ होनी चाहिए।

मैटेरियल का ठीक होना जरूरी

स्मार्ट रिंग का डिजाइन कुछ ऐसा होना चाहिए कि वो गिरने से या पानी में या रेगुलर इस्तेमाल में कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ड्यूरेबल भी हो। क्योंकि यह एक ऐसा गैजेट है जिसे खरीदने वाले इसे अधिकतम समय तक पहन कर रखेंगे तो स्किन के लिए भी इसके मैटेरियल का ठीक होना जरूरी है।

सेंसर्स सही जगह लगे हो

स्मार्ट रिंग अगला बड़ा इन्नोवेशन है जो हेल्थ ट्रैकिंग को अलग लेवल पर लेकर जाएगा। इस बात का ध्यान रखे की सेंसर्स सही जगह लगे हो, डाटा कलेक्शन ठीक से होता हो। सेंसर्स आपके अंदर हो रहे छोटे-छोटे बदलावों जैसे हार्ट-रेट, स्लीप पैटर्न, मूवमेंट आदि को सटीक कैप्चर कर पाए।

किसी तरह का डिस्कम्फर्ट नहीं हो

स्मार्ट रिंग्स लाइटवेट हो, इस बात का भी ध्यान दें। कॉम्पैक्ट और अल्ट्रा-लाइट डिजाइन होने से आप इसे आसानी से पूरा दिन पहन पाएंगे। लाइट-वेट होने से सोते समय भी आपको ऐसा महसूस नहीं होगा जैसे आपने कोई गैजेट पहना है और लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी आपको किसी तरह का डिस्कम्फर्ट नहीं होगा।

लंबी बैटरी लाइफ होना जरूरी

स्मार्ट रिंग में लंबी बैटरी लाइफ होना जरूरी है ताकि आपका हेल्थ डाटा पूरे दिन आसानी से ट्रैक किया जा सके। इसमें अच्छे चिपसेट का होना भी जरूरी है जो कम पावर कंज्यूम करे।