Thursday, October 5, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशAgniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती रैली 20 से 26 अगस्त तक, 9 जिलों...

Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती रैली 20 से 26 अगस्त तक, 9 जिलों के युवा ले सकेंगे हिस्सा

Agniveer Bharti: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 20 से 26 अगस्त तक भोपाल के लाल परेड मैदान पर अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित कर रही है। भोपाल में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में मध्य प्रदेश के 9 जिले भोपाल के साथ साथ, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिले के पुरुष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

इस दौरान अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी, नर्सिंग सहायक एवं सिपाही तकनीकी, नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा की भी भर्ती 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

अभ्यार्थियों को एक दिन पहले पहुंचना होगा

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना की ओर से अप्रैल 2023 में ली गई आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता समेत, अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा गया है। भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के एक दिन पहले विश्राम स्थल पर रात्रि 11 बजे तक पहुंचना है। इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात 1 बजे से शुरु होगी। भर्ती के लिए आने वाले प्रतिभागियों को प्रवेश पत्र और संबंधित दस्तावेजों के साथ साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments