कोटा । राजस्थान में कोटा के छावनी इलाके में शनिवार देर रात करीब एक केमिकल की दुकान में आग लग गई। जहां आग लगी थी ऊपर लोग रहते हैं। आग लगने से पति पत्नी और एक बच्चा फंस गए थे। दमकलकर्मियों और पड़ोसियों ने परिवार को रेस्क्यू कर लिया। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शनिवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे छावनी मेन रोड स्थित पुष्पा केमिकल की दुकान में आग लगने की सूचना मिली तब फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
यहां नीचे दुकानें हैं और ऊपर मकान बने थे। जिसमें लोग रहते हैं। आग लगने की सूचना पर 2 दमकलों को मौके पर रवाना किया। दमकल मौके पर पहुंची तो पता चला कि आग बड़ी है। इस पर 2 और दमकलें मौके पर लेकर खुद रवाना हुआ। राकेश व्यास के अनुसार मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। 4 फायर टेंडर से आग पर काबू पाना शुरू किया। मौके पर ऊपर मकान में परिवार के फंसने की भी सूचना थी। हालांकि दमकल पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने ही रेस्क्यू कर लिया था और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। दमकलों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
केमिकल दुकान में लगी आग, फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: