भारतीय जनता पार्टी में बड़े स्तर पर संगठनात्मक स्तर बदलाव हुआ है। बीजेपी ने दो प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही छह राज्यों के प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। इसके लिए पार्टी की तरफ से आदेश जारी हो गया है।
बीजेपी ने बिहार और राजस्थान में नए अध्यक्षों का ऐलान किया है। दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष तो मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
वहींं, बीजेपी ने छह राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।