भोपाल। जहांगीराबाद थाना इलाके में ई-रिक्शा में सवार वृद्वा के गले से रिक्शे में बैठा बदमाश मौका पाकर उनके गले से सोने की चेन झपट कर भाग गया। थाना पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय सरोज खरे पति स्व. वीरेन्द्र खरे पीजीबीटी कॉलेज के पास गौतम नगर में रहती है। उनकी भाभी मोहिनी श्रीवास्तव पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पुलिस क्वार्टर में रहती हैं। मोहिनी श्रीवास्तव के बेटा पुलिस विभाग में सिपाही हैं। 24 जुलाई की शाम करीब 5 बजे सरोज अपनी मोहिनी श्रीवास्तव के साथ ई-रिक्शा से भारत टॉकीज चौराहे से पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ आ रही थी। तलैया थाने के सामने से ई-रिक्शा में एक लड़की बैठी थी। वहीं लिली टॉकीज चौराहा के पास डी-मार्ट के सामने से एक युवक ई-रिक्शा में सवार हुआ। सातवीं बटालियन के पास पुलिस अस्पताल के सामने लड़की ने उतरने के लिए रिक्शा रुकवाया। लड़की रिक्शे से उतरी उसी समय रिक्शा में बैठै युवक ने झपट्टा मारकर सरोज के गले पर सोने की चेन अपने कब्जे में ली और उतरकर तेजी से भाग गया। घटना के बाद उन्होनें थाने जाकर शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
ई-रिक्शा में सवार बदमाश वृद्वा के गले से सोने की चैन झपट कर ले भागा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: