धौलपुर । राजस्थान के धौलपुर जिले में पार्वती नदी में नहाते समय चार बालिकाएं पानी के तेज बहाव में बह गईं। भरतपुर और धौलपुर की एसडीआरएफ की टीम ने नदी से चारों की लाशें निकाली हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। मृतक लड़कियों की पहचान मोहिनी, प्रिया, अंजलि और तनु के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि ये चारों लड़कियां पढ़ाई में होनहार थीं इसमें तनु नौंवी कक्षा में थी। अंजलि ग्रेजुएशन कर रही थी। प्रिया ने दसवीं और मोहिनी 12वीं कक्षा की छात्रा थी। नहाते समय जब एक बालिका डूबी तो दूसरी ने उसे बचाने का प्रयास किया। फिर एक बाद एक चारों तेज पानी के बहाव में बह गईं। तनु और अंजलि के पिता धौलपुर जिले से बाहर नौकरी करते हैं। उनको नहीं मालूम था कि घर पर उनकी दोनों बेटियों की मौत नदी में डूबने से हो गई है। एसएचओ नरेश ने कहा कि ऋषि पंचमी पर बोथपुरा ग्राम पंचायत की ये बच्चियां अपने परिवार की महिलाओं के साथ पार्वती नदी में नहाने आई थीं। चार बच्चियां पैर फिसलने से डूब गईं। एसडीआरएफ की टीम ने चारों बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं।
एसडीआरएफ टीम ने नदी से 4 लड़कियों की लाशें निकाली
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: