जयपुर । यहां के 2 नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल से धमकी भरा मैसेज मिला है। कमिश्नरेट पुलिस सर्च में लगी है। इससे पहले देशभर में सौ से ज्यादा एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल मिला था।
पुलिस ने जयपुर की नामी होटल मैरियट और ललित को ई-मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी है। दोनों होटल को धमकी भरा ई-मेल भेजा है। अज्ञात व्यक्ति ने भेजा धमकी भरे मेल में होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। होटल प्रशासन ने रात को इसकी सूचना पुलिस को दी। ईमेल मिलने के बाद से ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। एडिशनल कमिश्नर ने होटल प्रशासन की सूचना पर जांच टीम मौके पर भेजी है। जो रात में सर्च कर रही थी। इससे पहले अप्रैल में भी ऐसे धमकी भरे ईमेल आए थे। जिससे हड़कंप मच गया था। फिर सुरक्षा कर्मियों ने हर जगह तलाशी ली थी, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था और धमकी अफवाह साबित हुई थी। सर्च में कुछ भी नहीं मिलने पर टीमों ने राहत की सांस ली है।
अब दो होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: