जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर जिला स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में लक्ष्मी भारत गैस सर्विस एजेंसी का उद्घाटन किया। मंत्री शर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के धुआं मुक्त रसोई के सपने को साकार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश की करोड़ों महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है जिससे महिलाओं की रसोई खर्च में बचत होने के साथ ही धुआं मुक्त रसोई का सपना भी साकार हो रहा है। इसके साथ ही महिलाओं को अतिरिक्त सुविधा एवं सुरक्षा देने के लिए अलवर में गैस पाइप लाइन बिछाकर गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे जो निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा।
धुआं मुक्त रसोई का सपना हुआ साकार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: