भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके में ट्यूशन पढ़ने गई मासूम के साथ अशलीलता किये जाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है, बच्ची घर के पास ही एक महिला के पास ट्यूशन के लिए जाती है। बुधवार दोपहर बच्ची के परिजन उसे थाने लेकर आए थे। मासूम की मां ने बताया था कि ट्यूशन टीचर के 19 साल के बेटे पर बच्ची के साथ गलत काम किए जाने का संदेह है। घटना की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों ने बागसेवनिया थाने के बाहर प्रदर्शन कर दिया। पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम के साथ मेडिकल कराया गया, इसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को बच्ची रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने पास में रहने वाली निजी स्कूल की महिला टीचर के यहॉ गई थी। जब वह वापस लौटी तो रो रही थी। बच्ची की मां ने उससे रोने का कारण पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पा रही थी, उसके शरीर पर चोट के निशान थे। बाद में बच्ची ने आरोपी का नाम लेते हुए बताया कि उसने उसे बैड टच किया है। इसके बाद बुधवार सुबह मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनो तक भी पहुंच गई। जानकारी लगने पर संगठन कार्याकर्ता बच्ची और उसकी मां को थाने लेकर पहुंचे और तत्काल आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। संगठन ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया और थाना परिसर में ही प्रदर्शन भी किया। बच्ची की मां ने पुलिस को उसके साथ अनहोनी होने की अशंका जताई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ मेडिकल के लिए भेजा और बाद में सीडब्ल्यूसी ने बच्ची की काउंसलिंग की जिसमें बच्ची ने बैड टच की बात बताई। बच्ची की काउंसलिंग के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की मां बच्ची के घर के पास ही ट्यूशन पढ़ाती है।
ट्यूशन पढ़ने गई मासूम के साथ बेड टच करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: