Friday, December 27, 2024
Homeराज्‍यबिहार-झारखण्‍डसपा का नया दांव: राजद से आए नेताओं को दिया टिकट, भाजपा-झामुमो...

सपा का नया दांव: राजद से आए नेताओं को दिया टिकट, भाजपा-झामुमो ने भी 9 दलबदलुओं को मैदान में उतारा

भाजपा ने झामुमो से आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला और उनके पुत्र बाबू लाल सोरेन को घाटशिला सीट से प्रत्याशी बनाया है।

इन नेताओं को यहां से मिला टिकट

झामुमो से ही आए लोबिन हेम्ब्रम को भाजपा ने बोरियो और सीता सोरेन को जामताड़ा सीट से, कांग्रेस से आई मंजू देवी को जमुआ और गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर सीट से, एनसीपी से आए कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद से औऱ सहयोगी दल आजसू से आए रौशन लाल चौधरी को बड़कागांव सीट से उम्मीदवार बनाया है।

दूसरी ओर आइएनडीआइए की अगुवाई कर रहे झामुमो ने इस चुनाव में सात दलबदलुओं पर दांव लगाया है। झामुमो ने भाजपा छोड़कर आए चार, आजसू से आए दो और राजद से आए एक नेता को टिकट दिया है।

पार्टी के जामा सीट से उम्मीदवार लुईस मरांडी, सरायकेला से गणेश महली, जमुआ से केदार हाजरा और भवनाथपुर से प्रत्याशी अनंत प्रताप देव भाजपा से आए हैं। राजमहल मे झामुमो ने एमटी राजा और चंदनकियारी मे उमाकांत रजक को टिकट दिया है जो आजसू से आए हैं।

राजद से आए उदयशंकर सिंह को झामुमो ने सारठ सीट से टिकट दिया है। वहीं, झामुमो की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने दो दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया है। पांकी सीट पर कांग्रेस ने भाजपा से आए लाल सूरज को और छतरपुर सीट पर राजद से आए राधाकृष्ण किशोर को उतारा है।

दलबदलुओं को टिकट देने के मामले में सपा भी आगे

झामुमो की अगुवाई वाले गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियों ने नौ दलबदलुओं को टिकट दिया है। दलबदलुओं को टिकट देने के मामले में भाजपा और झामुमो के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का नंबर है।
सपा ने छह सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा के चार उम्मीदवार राजद से आए हुए नेता हैं। पार्टी ने कांग्रेस और बसपा से आए एक-एक नेता को भी उम्मीदवार घोषित किया है।

सपा ने आरजेडी से आए गिरिनाथ सिंह को गढ़वा, ममता भुइयां को छतरपुर, रघुपाल सिंह को मनिका और कमलेश यादव को हुसैनाबाद सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने कांग्रेस से आए उमाशंकर अकेला को बरही और बसपा से आईं अंजू देवी को विश्रामपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है।
 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group