Wednesday, February 5, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशTransfer News: 21 वरिष्ठ IAS अधिकारियों सहित 2 ACS के तबादले

Transfer News: 21 वरिष्ठ IAS अधिकारियों सहित 2 ACS के तबादले

Transfer News: भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 21 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए।स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा को एसीएस नवकरणीय ऊर्जा एवं खेल कल्याण तथा नीरज मंडलोई एसीएस नगरीय विकास को एसीएस ऊर्जा विभाग शामिल हैं। वे एमडी एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

स्थानांतरित किए गए अन्य अधिकारियों में संजय शुक्ला पीएस महिला एवं बाल विकास से पीएस शहरी विकास, उमाकांत उमराव पीएस श्रम से पीएस खनन एवं श्रम तथा पशुपालन, राघवेंद्र कुमार सिंह पीएस मुख्यमंत्री से पीएस औद्योगिक नीति एवं संवर्धन एवं एमएसएमई विभाग, गुलशन बामरा पीएस पर्यावरण से पीएस आदिवासी कल्याण, ई रमेश कुमार पीएस आदिवासी कल्याण से एससी कल्याण शामिल हैं।

नवनीत कोठारी सचिव एमएसएमई तथा एमडी एलयूएन को सचिव पर्यावरण तथा डीजी ईपीसीओ, श्रीमन शुक्ला कमिश्नर शहडोल को आयुक्त आदिवासी विकास, मदन विभीषण नागरगोजे सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर को आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, सुरभि गुप्ता सचिव स्वास्थ्य एवं एड्स नियंत्रण सोसायटी को आयुक्त शहडोल, दिलीप कुमार एमडी राज्य कृषि उद्योग निगम को आयुक्त उद्योग तथा एमडी एलयूएन।

प्रियंका दास मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अपर सचिव एमएसएमई, प्रीति मैथिल अपर सचिव श्रम से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, मनीष सिंह आयुक्त मप्र आवास बोर्ड से अपर सचिव परिवहन एवं एमडी राज्य परिवहन निगम, अनुराग चौधरी एमडी राज्य खनन निगम से अपर सचिव ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मोहित बुंदस एमडी हथकरघा से आयुक्त रेशम उत्पादन, मनोज पुष्प संचालक पंचायत राज एवं सीईओ आजीविका परियोजना से ओएसडी-संयुक्त आयुक्त, संयुक्त पंजीयक सहकारी समितियां, गौतम सिंह मिशन संचालक कौशल विकास से अपर सचिव राजस्व, गिरीश शर्मा अपर सचिव जीएडी से मिशन संचालक कौशल विकास और पंकज जैन एमडी मप्र भवन से एमडी मप्र भवन एवं एमडी पीसीबी का अतिरिक्त प्रभार)।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group