जयपुर । कैफे को आग से जलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। यहां लॉरेंस बिश्नोई नाम की आईडी से सोशल मीडिया पर धमकी दी गई। मैसेज में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए धमकाया गया कि कायदे में रहोंगे तो फायदे में रहोगे। इसके बाद कैफे मालिक ने बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि महेश नगर निवासी पारस जैन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। सहकार मार्ग पर जेपी अंडरपास के नजदीक उनका कपटी के नाम से कैफे है। 29 अक्टूबर की देर रात करीब 1:45 बजे कैफे में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।
कैफे में करीब 4 लाख रुपए का नुकसान
कैफे में आग की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से करीब 15 मिनट की मशक्कत कर काबू पाया। आग से कैफे में करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हो गया। अब पुलिस आग लगाने वाले की तलाश कर रही है। कैफे में रखा पूरा सामान आग में जलकर कबाड़ में बदल गया। पीड़ित की ओर से इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैफे के आग में जलने की जानकारी पोस्ट की गई। पोस्ट में लिखा- इस हमले की जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेते हैं।