जयपुर। डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कई महीनों से विभिन्न मुददों को लेकर सरकार को घेरते रहे मीणा ने निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए नौ दिसंबर से शुरू हो रही 'राइ¨जग राजस्थान' समिट से दो दिन पहले अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए।
शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही बता सकते हैं कि किसके इशारे पर मुकदमा हुआ है। पुलिस थाना अधिकारी इतनी असरदार है कि कांग्रेस शासन में भी उनका बाल बांका नहीं हुआ और अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
मीडियाकर्मियों ने जब मीणा से पूछा कि सरकार तो आपकी ही है तो भड़कते हुए कहा, सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा कि भारतीय नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए पीएम ने कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है।
उन्होंने कहा, कविता दो दिन पहले देर रात एक युवती मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने गई थी। वह दोनों के घर में जबरन घुसी। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हे बचाने के लिए मौके पर पहुंच गया। मेरे खिलाफ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरोड़ी लाल मीणा ने पीएम नरेंद्र मोदी का वह वीडियो बताया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम में जानकारी दे रहे थे।
इधर, मीणा की ओर से पीएम मोदी का वीडियो दिखाए जाने के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल है। किरोड़ी ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर निशाना साधा। मीणा के वीडियो दिखाने से आम जन को भी राहत मिलेगी, क्योंकि ऐसे मामले आते रहते हैं, जिनमें पुलिस पर आरोप लगता है कि वह मारपीट जैसी घटनाओं में कई बार बिना अहम सबूत के लोगों को हिरासत में लेती है।