राजस्थान में इन दिनों मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम ने एकाएक करवट ले ली है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, आज सुबह कड़ाके की ठंड के साथ कई जिलों में कोहरे की सफेद चादर छाई रही. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश 13 जिलों में आगामी 27 दिसंबर को ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
इन 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें, तो 27 दिसंबर को अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में ओलावृष्टि दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने इन 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. ऐसे में 27 दिसंबर के बाद प्रदेश का पारा और अधिक गिर सकता है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल?
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा भादरा, हनुमानगढ़ 9MM दर्ज की गई. वहीं, आज सुबह राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ इलाकों शीतलहर देखने को मिली. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में शीत से अति शीतलहर दर्ज की गई. तापमान की बात करें, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया.