भोपाल। नए शुरू हो रहे वर्ष 2025 में इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कुल चार नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने तारीखों की घोषणा कर दी है। लोक अदालतें न्यायालयों के गैर-कार्य दिवस पर आयोजित की जाती हैं, ताकि न्यायालय के मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग लोक अदालतों के लिए किया जा सके। इन लोक अदालतों में आपसी सहमति के आधार पर राजीनामा योग्य लंबित मामलों का निराकरण किया जाता है। हर साल विधिक सेवा प्राधिकरण इसके लिए कैलेंडर जारी करता है। इसी के तहत वर्ष 2025 में होने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीख भी तय की गई है। इस वर्ष के दौरान नेशनल लोक अदालतें आगामी 8 मार्च, 10 मई, 13 सितंबर और 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जायेगी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
नए साल में होगी 4 नेशनल लोक अदालत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: