राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई है. अलवर, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, सीकर, अजमेर, चूरू, जयपुर और जैसलमेर के साथ कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है. साथ ही शीतलहर के लिए 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी है.
वहीं, सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो आसमान में बादल छाए हुए है इसके चलते सर्दी का पअसर और भी ज्यादा महसूस हो रहा है. सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. फतेहपुर में ठंड का यह सिलसिला आने वाले दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी में और भी इजाफा हो सकता है. वहीं, लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. कभी कोहरा कभी मावठ की बरसात तो कभी माइन्स में तापमान से बर्फ जम रही है. फिलहाल सर्दी का असर जोरों पर है और आने वाले दिनों में इस सर्दी के बढ़ने की संभावना है.
सोमवार सुबह जैसलमेर, सीकर और जयपुर में घना कोहरा छाया रहा. जयपुर में सुबह 7:30 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. वहीं, जैसलमेर के सोनार किले और गड़ीसर झील में कोहरे की मोटी परत छाई रही. साथ ही सीकर के रानोली गांव में फसलों पर ओस की बूंदें दिखाई दी.
बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक लुढक गया. अजमेर, कोटा, जयपुर, चूरू, फतेहपुर और भीलवाड़ा जैसे इलाकों में रात का तापमान तेजी से गिरा. ऐसे में सबसे ज्यादा ठंडा शहर कोटा रहा.