अदानी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 6.5 अरब डॉलर में अधिग्रहण पूरा करने के कुछ ही दिनों बाद दोनों कंपनियों में अपनी 13 अरब डॉलर की पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी है। मंगलवार को फाइल किए गए एक नियामकीय अपडेट के अनुसार, अरबपति गौतम अदानी के नेतृत्व वाले समूह ने अंबुजा सीमेंट्स में अपनी 63.15 प्रतिशत हिस्सेदारी और एसीसी में 56.7 प्रतिशत हिस्सेदारी को ड्यूश बैंक एजी की हांगकांग शाखा को सौंप दिया है।
अदानी समूह ने कहा है कि यह ऋणदाताओं और अन्य वित्तीय पार्टियों के हित में है।बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स का शेयर मंगलवार को 574.10 रुपये और एसीसी लिमिटेड का शेयर 2,725.70 रुपये पर बंद हुआ।अदानी ने मॉरीशस स्थित एसपीवी एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड,जिसका स्वामित्व एक्सेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के पास है, के माध्यम से इन दो फर्मों का अधिग्रहण किया है।पिछले हफ्ते अदानी समूह ने 6.5 बिलियन अमरीकी डालर में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के अधिग्रहण को पूरा करने की घोषणा की थी।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए गौतम अदानी ने कहा था कि उनके समूह ने सीमेंट निर्माण क्षमता को दोगुना करने और देश में सबसे अधिक लाभ कमाने वाला सीमेंट निर्माता बनने की योजना बनाई है।उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ आर्थिक विकास और सरकार के बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ावा देने के कारण भारत में सीमेंट की मांग में कई गुना वृद्धि को महसूस करते हुए यह कदम उठाया है।यह फैसला उनके समूह को महत्वपूर्ण मार्जिन विस्तार देगा।