Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसभारत और कतर के बीच एलएनजी के आयात को लेकर समझौता

भारत और कतर के बीच एलएनजी के आयात को लेकर समझौता

सूत्रों ने कहा कि भारत और कतर के बीच के एलएनजी के आयात को लेकर समझौता हो सकता है। इन दोनों देशों के बीच एक बहु-अरब डॉलर है। इस समझौते में प्रति वर्ष 7.5 मिलियन टन एलएनजी के आयात को मौजूदा कीमतों से कम दरों पर 2028 से आगे 20 वर्षों के लिए किया जाएगा।

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड यहां भारत ऊर्जा सप्ताह के मौके पर कतर एनर्जी के साथ आयात अनुबंध बढ़ाने के समझौते पर हस्ताक्षर करेगी। इस समझौते को लेकर सूत्रों ने कहा कि कीमत मौजूदा कीमत से "काफी" कम होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments