अभी तक Apple प्रोडक्ट मार्केट में था लेकिन अब फाइनेंस मार्केट में भी Apple की एंट्री हो गई है। Apple ने अपना पहला बैंक खोला है। इसके लिए Apple ने गोल्डमैन सैच ग्रुप के साथ साझेदारी की है। Apple ने कहा है कि बचत खाते पर और Apple Card पर 4.15 फीसदा का ब्याज मिलेगा जो कि फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है।
फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर औसतन 0.37 फीसदी का ब्याज देता है। एपल बैंक की शुरुआत फिलहाल अमेरिका में हुई है। इससे पहले पिछले महीने ही एपल ने अमेरिका में बाय नाउ, पे लैटर की सुविधा लॉन्च की है। एपल बैंक से यूजर्स 50 डॉलर से लेकर 1,000 डॉलर यानी करीब 83,000 रुपये का ऑनलाइन लोन ले सकते हैं या कुछ खरीद भी सकते हैं।
अमेरिका के करीब 85 फीसदी रिटेल स्टोर पर एपल पे स्वीकार किया जाता है। सबसे खास बात यह है कि एपल बैंक में आपको मिनिमम डिपोजिट रखने की कोई अनिवार्यता नहीं है। आप एपल वॉलेट से भी सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, हालांकि एपल बैंक की सुविधा अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।
एप्पल सेविंग खाते में मिलती हैं ये सुविधाएं-
- आम बैंकों में सेविंग खाता खोलने पर ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है, मगर एप्पल के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का कोई झंझट नहीं है.
- आईफोन यूजर्स वॉलेट ऐप के जरिए अकाउंट खोल सकते हैं.
- एक बार एप्पल का सेविंग खाता खुल जाता है तो इसके बाद के सभी ट्रांजेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से सेविंग खाते में जमा हो जाएंगे.
- अपने डेली कैश डेस्टिनेशन को किसी भी वक्त बदला जा सकता है.
- इस खाते में ग्राहक हर दिन चाहें उतनी राशि जमा कर सकता है.
बता दें कि एपल ने मुंबई में देश का पहला स्टोर लॉन्च किया है। एपल के इस स्टोर की लॉन्चिंग पर Apple के सीईओ टिम कुक भी भारत दौरे पर थे और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ मुंबई के मशहूर वड़े पाव का भी आनंद लिया। मुंबई के बाद एपल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलने जा रहा है।