Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसBank Holiday: आधे मार्च बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निपटा लें सभी जरूरी...

Bank Holiday: आधे मार्च बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम

Bank Holiday: आपको बैंक से कोई न कोई काम कभी न कभी तो पड़ता ही होगा, जिसके लिए आपको खुद बैंक जाना पड़ता होगा। हालांकि, वैसे तो बैंक से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गए हैं, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में आप जब भी बैंक जाएं, तो आपको पहले पता होना चाहिए कि आज बैंक खुला है या बंद है, क्योंकि बैंक की छुट्टियां रहती हैं। मार्च महीने की शुरूआत होने में हफ्तेभर से भी कम समय बचे हैं। अगले महीने होली, रमजान जैसे तमाम त्योहारों और मौको पर बैंक बंद रहेंगे। अगर आप ने बैंक से जुड़ें कामकाज मार्च महीने के लिए टाल रखा है तो इसे पहले ही निपटा लें, ताकि कोई जरूरी काम अटकने से आपको कोई परेशानी न हो। 31 दिनों वाले मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मार्च के महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट उपलब्ध है। तो चलिए जानते हैं कि मार्च 2024 महीने में बैंकों की कितनी छुट्टियां रहने वाली हैं।

1, 3, 8 और 9 मार्च

1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में, 3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।8 मार्च को महाशिवरात्रि अवकाश और 9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

10, 12 और 17 मार्च

10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे, 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश।17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी ।

22 से 25 मार्च तक

22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे, 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा, इस दिन होलिका दहन भी है और 25 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

29 से लेकर 31 मार्च तक

29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे, 30 मार्च कौ महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा।31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल कर ग्राहक निपटा सकेंगे अपना काम

आरबीआई के मुताबिक, सभी राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व त्यौहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी जाती है। जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है। इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा जारी रहती है, ऐसे में ग्राहकों का काम चलता रहता है और उन्हें बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद परेशानी नहीं होती है। ग्राहक छुट्टियों के दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से बैंकिंग से जुड़े अपने ज्यादातर काम निपटा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments