Wednesday, October 4, 2023
Homeबिज़नेसपीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों किसानों पर होगा असर

पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों किसानों पर होगा असर

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे में आपके लिए एक बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुछ अहम बदलाव हुए हैं, जिसका सीधा असर देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के ऊपर होगा। भारत सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने वाली है।

ऐसे में योजना की 14वीं किस्त को जारी करने से पहले सरकार ने कुछ अहम बदलाव योजना में किए हैं। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी स्टेटस देखने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान मोबाइल एप भी लॉन्च किया है। बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका अब पूरी तरह बदल चुका है। बेनिफिशियरी स्टेटस को देखने के लिए आपको अब रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी।

वहीं फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान मोबाइल एप को भी लॉन्च किया है। इस एप की खास बात यह है कि ये फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक के साथ लैस है। इस एप की मदद से किसान आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसे में वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं होगी।

इस दिन आ रही 14वीं किस्त

भारत सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 किस्तें जारी कर चुकी है। ऐसे में देशभर में करोड़ों किसान इस स्कीम की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार भारत सरकार 15 जुलाई से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments