Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसOnePlus और सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें

OnePlus और सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें

नई दिल्ली। Amazon और Flipkart पर बीती रात से ही सेल शुरू हो गई है। कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने सरे फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में ये सबसे अच्छा मौका है जब आप महंगे फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं।सैमसंग गैलेक्सी M34 5G और वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में अब तक के सबसे सस्ते दाम में मिल रहे हैं। इन फोन्स को आप आकर्षक बैंक ऑफर में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Amazon Great Indian फेस्टिवल शुरू हो गई है। इस सेल में आप हर रेंज के स्मार्टफोन्स को साल की बेस्ट डील्स और बंपर डिस्काउंट के साथ के खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप 20 हजार रुपये से कम की रेंज में अपने लिए नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो OnePlus Nord CE 3 Lite और Samsung Galaxy M34 5G आपके लिए तगड़े ऑप्शन हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इन दोनों फोन पर लगभग 19 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही आप इन हैंड सेट्स को आकर्षक बैंक डील में भी ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई डिवाइस को पहले ही लिस्ट कर दिया है,जिसमें उनपर मिलने वाले ऑफर्स भी दिखाए गए है। इस लिस्ट में वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, एपल, ऑनर टेक, मोटोरोला जैसे कई ब्रांड्स शामिल हैं। इस सेल की सबसे खास बात ये है कि प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 24 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी। हम इस लिस्ट में कुछ खास और ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसका MRP 19,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 18,800 रुपये तक सस्ता हो सकता है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 19,999 – 18,800 यानी 1199 रुपये में आपका हो सकता है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलनेवाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 550 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैप ड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर रही है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी M34 5G

सैमसंग का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 24,499 रुपये है, लेकिन सेल में यह अब तक के सबसे सस्ते दाम में मिल रहा है। इसकी कीमट ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में घट कर 15,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1500 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 15,100 रुपयेतक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। यह आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा।
फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। रैम प्लस फीचर से फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। फोन मेंआपको Exynos 1280 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसकी बैटरी 6000mAh की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments