Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसGold News Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने में आया बंपर उछाल,...

Gold News Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने में आया बंपर उछाल, चांदी भी महंगी, चेक करिए लेटेस्ट कीमत

Gold News Today: बैंड बाजा बारात का दौर लगातार जारी है। वैवाहिक सीजन के इस दौर के बीच सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 29 नवंबर 2023 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 62775 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 75750 रुपये है।

चांदी की कीमत

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 24 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 61437 रुपये थी। 28 नवंबर की सुबह को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 61895 रुपये हो गई है। इसी तरह 24 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 73046 रुपये थी। 28 नवंबर की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 74993 रुपये हो गई।

वाराणसी के सर्राफा बाजार

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 30 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 750 रुपये उछलकर 58250 रुपये हो गई.इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 57500 रुपये था। 28 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी। इसके पहले 27 नवम्बर को इसका भाव 57250 रुपये था।26 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी। वहीं 25 नवम्बर को इसका भाव 56950 रुपये था।

820 रुपये बढ़ा 24 कैरेट सोने का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 820 रुपये बढ़कर 63530 रुपये हो गई। इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 62710 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। उम्मीद है कि आगे भी इसकी किमतें थोड़ी चढ़ उतर सकती है।

चांदी 700 रुपये महंगा

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 700 रुपये बढ़कर 79200 रुपये प्रति किलो हो गई। इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 78500 रुपये था। वहीं 28 नवम्बर को इसकी कीमत 78500 रुपये थी। इसके पहले 27 नवम्बर को इसका भाव 77200 रुपये था।26 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 25 नवम्बर को इसका भाव 76200 रुपये था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments