नयी दिल्ली । सरकार बिजली खपत को कम करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। पर्यावरण अनुकूल तरीके से खाना पकाने का राष्ट्रीय कार्यक्रम (नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लीन कुकिंग) शुरू करेगी। इसके तहत ग्राहकों को सस्ती दर पर ‘इंडक्शन’ चूल्हा और ‘इंडक्शन प्रेशर कुकर’ उपलब्ध कराया जाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी एं सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) जल्दी ही पर्यावरण अनुकूल तरीके से खाना पकानेका राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके तहत ग्राहकों को सस्ती दर पर ‘इंडक्शन’ चूल्हा और ‘इंडक्शन प्रेशर कुकर’ उपलब्ध कराया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश के अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां एलपीजी को पहुंचाने में कठिनाई आती है जबकि वहां बिजली पहुंच चुकी है। मुख्य रूप से उन इलाकों को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा, ”ईईएसएल अब पर्यावरण अनुकूल तरीके सेखाना पकाने का राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी मेंहै। इसमें ग्राहकों को सस्ती दर पर बिजली से चलने वाला ‘इंडक्शन’ चूल्हा और ‘इंडक्शन प्रेशर कुकर’ उपलब्ध कराया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन प्रेशर कुकर मौजूदा बाजार मूल्य से 20 से 30 प्रतिशत तक सस्ते हो सकते हैं। इस बारे में राज्यों के साथ भी बातचीत हुई है।
ईईएसएल अधिकारियों के अनुसार, इन योजनाओं से सालाना 52 अरब यूनिट बिजली खपत में कमी लाने में मदद मिली है। साथ ही सालाना 11,200 मेगावॉट बिजली मांग को कम करने तथा 4.55 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में सहायता मिली है।