Hospital train: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक माना जाता है। आप रेलवे से जुड़ी कई चीजों के बारे में जानते होंगे , लेकिन आज हम आपको रेलवे के एक और आविष्कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत के लिए गौरव की बात है। क्या आप जानते हैं कि भारत के पास दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है। भारत के पास दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है। जिसका नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस है। यह ट्रेन खासतौर से उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो हॉस्पिटल जाकर इलाज नहीं करा सकते हैं। बता दें कि यह कोई आम ट्रेन नहीं है। बल्कि इसका उपयोग कुछ खास मौकों के लिए किया जाता है।
ट्रेन से जुड़ी और कई रोचक बातें
भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को 1991 में चलाई थी। यह ट्रेन उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जो हॉस्पिटल जाने में असमर्थ हैं। दूरदराज के गांव में रहने वाले लोग आज भी बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जा सकते,ऐसे में यह ट्रेन इन लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई है। बता दें कि इस ट्रेन के माध्यम से 12 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा चुका है।
ये सुविधाएं है ट्रेन में
सात कोच की ट्रेन में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल स्टाफ तक मौजूद है। इस ट्रेन में सर्जरी भी हो सकती है। इसमें दो मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर, पांच ऑपरेटिंग टेबल, पेशंट वॉर्ड जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा इसमें ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी ओपीडी सर्विस के अलावा कई गंभीर बीमारियों का इलाज करने की भी सुविधा है।
देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं देती है।
हर जगह 20 से 25 दिनों तक रुकती
यह हर जगह पर 20 से 25 दिनों तक रुकती है। 1991 में शुरू हुई इस ट्रेन की काफी डिमांड है। ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन है और इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ट्रेन में स्टाफ कंपार्टमेंट और पेंट्री एरिया भी है। इसके अलावा दूसरे कोच में मेडिकल स्टोर और और दो आटोक्लेव यूनिट भी लगाई गई हैं। बता दें कि हॉस्पीटल ट्रेन कोविड-19 महामारी के दौरान बेहद उपयोगी साबित हुई थी। तब भारतीय रेलवे ने ग्रामीण लोगों के लिए स्लीपर कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया था।