Thursday, October 5, 2023
Homeबिज़नेसलाएं शाओमी का QLED TV, घर में लें सिनेमा हॉल का मजा

लाएं शाओमी का QLED TV, घर में लें सिनेमा हॉल का मजा

Xiaomi smart TV: कुछ समय से देश में QLED TV की डिमांड बढ़ती जा रही है। शाओमी की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप 75 इंच के QLED टीवी को 60 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ कई तगड़े फीचर दे रही है। यह साइज में इतना बड़ा है कि आप घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा मजा ले सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसका दाम 119,999 रुपये है।

Xiaomi के 75 इंच वाले टीवी को 60 हजार रुपये से ज्यादा की छूट के साथ खरीद सकते हैं। शाओमी के Mi QLED TV 75 टीवी की MRP 1,99,999 रुपये है। ऑफर में कंपनी इस 1,44,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। अगर आप इस टीवी को खरीदने के लिए HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन ऑफर के साथ टीवी पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 60 हजार रुपये तक का हो जाता है।

शाओमी इस टीवी पर Reward Mi कूपन के साथ 3 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। यह टीवी फ्री इंस्टॉलेशन, फ्री डिलिवरी और 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी है।

क्या है डिस्प्ले की खासियत

शाओमी के इस टीवी मेंआपको 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 75 इंच का 4K HDR डिस्प्लेमिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिएलिटी फ्लो को सपोर्ट करता है। पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी विजन, HDR10+, HLG और विविड पिक्चर इंजन दे रही है। इस QLED टीवी में दमदार साउंड के लिए 30 वॉट का स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है।

साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में 1 ट्वीटर, दो फुल रेंज ड्राइवर और 2 वूफर दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी मेंकंपनी डॉल्बी ऑडियो भी दे रही है। टीवी 2जीबी रैम और 32जीबी के स्टोरेज से लैस है। इसमें Mali G52 MP2 के साथ 64-बिट का क्वॉड कोर A55 प्रोसेसर लगा है। पैचवॉल के साथ आने वाले टीवी में ऐंड्रॉयड टीवी 10 ओएस मौजूद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments