Sunday, September 24, 2023
Homeबिज़नेसIRCTC लाया पितृ पक्ष में गया, पुरी, गंगा सागर, वैद्यनाथ धाम के...

IRCTC लाया पितृ पक्ष में गया, पुरी, गंगा सागर, वैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल, बुकिंग और पैकेज की पूरी जानकारी

IRCTC: मध्य प्रदेश में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) पितृ पक्ष में गया, पुरी, गंगा सागर, वैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. पितृ पक्ष में गया, पुरी, गंगासागर और बाबा वैद्यनाथ के दर्शन की इच्छा रखने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी जल्द ही भारत गौरव पर्यटक ट्रेन पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा पर रवाना होगी.इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पश्चिम-मध्य रेल जाबलपुर के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक इंदौर से पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 10 अक्टूबर 2023 को रवाना होगी.

यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी. यहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. 08 रातें/09 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ एवं गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए यात्रियों को स्लीपर- इकॉनामी श्रेणी के लिए महज 14,950 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. 3AC-स्टैण्डर्ड श्रेणी का पैकेज 23,750 रुपये प्रति व्यक्ति का होगा. इसी तरह 2AC – कम्फर्ट श्रेणी के लिए 31,100 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा.

ये सुविधाएं है शामिल

यहां बताते चले कि भारतीय रेल की थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.

इस माध्यम से कर सकते है बुकिंग

इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन अथवा अधिकृत एजेंट से करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय से ली जा सकती है.

निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं-

भोपाल- 8287931729, 9321901861, 9321901862
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866
जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 9987931729

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments