Saturday, December 7, 2024
Homeबिज़नेसLava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन बेहद सस्ते दाम में, कीमत आम आदमी...

Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन बेहद सस्ते दाम में, कीमत आम आदमी के बजट में, 7GB रैम और 50MP कैमरा के साथ

Lava smartphone: देशी कंपनी लावा ने स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करते हुए बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ने अपने फैंस के लिए Lava Blaze Pro को पेश किया है। कंपनी ने बेहद अफोर्डेबल प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 13 हजार रुपये कम में इसमें शानदार फीचर्स दिए हैं। Lava Blaze Pro से कंपनी रेडमी, वीवो, रियलमी, आईटेल को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसे Amazon समेत कई रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Lava Blaze Pro 5G के साथ 5000 एमएएच की बैटरी समेत 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम दी गई है। साथ ही 33W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। इस फोन को पिछले काफी समय से इंतजार था। इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, इसकी कीमत क्या है और इसे कब से खरीदा जा सकेगा, आइए जानते हैं सबकुछ।

इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है और 10 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले सेगमेंट में 5G फोन खरीदा जा सकता है। बंपर डिस्काउंट और खास ऑफर्स के चलते ग्राहक Lava का 5G फोन Lava Blaze 5G केवल 9000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

ऐसे खरीदें Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कूपन और अतिरिक्त बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम फीचर के साथ 7GB तक रैम क्षमता का फायदा मिल जाता है और यह मार्केट मेंउपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक है। इसमें ब्लॉटवेयर फ्री क्लीन एंड्रॉ यड एक्सपीरियंस दिया जा रहा है और यह दमदार डिजाइन के साथ आता है।

अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा

लावा बजट फोन का बेस वेरियंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता हैऔर इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 14,999 रुपयेरखी गई है। अमेजन पर सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 33 पर्सेंट डिस्काउंट दिया गया हैऔर यह 9,999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन पर ग्राहक 400 रुपये का कूपन डिस्काउंट अप्लाई कर सकते हैं। SBI बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करने की स्थिति में ग्राहकों को 10 पर्सेंट अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इन ऑफर्सके साथ फोन की कीमत 9000 रुपयेसेभी कम रह जाएगी। वहीं, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करने का फैसला करते हैं तो 9,450 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। फोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शंस मेंउपलब्ध है।

Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए 5G स्मार्टफोन मेंलावा ने 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया है। इस फोन में Widevine L1 का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स वीडियो कंटेंट हाई रेजॉल्यूशन मेंस्ट्रीम कर सकतेहैं। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 4GB (+3GB वर्चुअल) रैम दी गई हैऔर 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। बात कैमरा सेटअप की करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा मिलता है और सेल्फी क्लि क करने या वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। ग्लास बैक डिजाइन वालेफोन मेंसाइड फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group