Sunday, September 24, 2023
Homeबिज़नेसLoan Guarantor: लोन गारंटर बनने से पहले जरूर जान लें ये नियम..

Loan Guarantor: लोन गारंटर बनने से पहले जरूर जान लें ये नियम..

जब भी किसी को लोन की जरूरत पड़ती है, तो बैंक से लोन (Loan) लेने के लिए एक गारंटर (Guarantor) की जरूरत पड़ती है. गारंटर बनने के लिए भी कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है अगर आप किसी के लोन का गारंटर बनते हैं, तो आपको भी कई दस्तावेजों पर साइन करने पड़ते हैं. इसलिए गारंटर बनान महज औपचारिकता भर नहीं है. अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की रकम नहीं चुका पाता है, तो आपके घर भी नोटिस आ सकता है. इसलिए किसी के लोन का गारंटर बनने से पहले नियमों को जानना बहुत जरूरी है.

लोन गारंटर की क्यों पड़ती है जरूरत

कई बार जब आप लोन लेते जाते हैं तो खराब या कम सिबिल स्कोर होने के कारण आपको लोन नहीं मिलता है. कई बार आवेदक की लोन की राशि उसकी सैलरी की अपेक्षा कम होती है. ऐसी स्थिति में भू बैंक लोन देने से मना कर देते हैं. ऐसे में अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को लोन गारंटर बना दें जिसकी आय ज्यादा हो और उसका सिविल स्कोर भी बेहतर है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है.

गारंटर पर बड़ी जिम्मेदारी

बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थान ज्यादातर बिना गारंटर के लोन नहीं देते हैं. लोन के गारंटर पर बड़ी जिम्मेदारी होती. अगर लोन लेने वाला शख्स लोन नहीं चुका पाता है, तो कानूनी रूप से गारंटर पर इसे चुकाने की जिम्मेदारी होती है.

गारंटर वो होता है, जो किसी और के लोन का भुगतान करने के लिए सहमत होता है. गारंटर होना केवल लोन लेने वाले की मदद करने की औपचारिकता भर नहीं है बल्कि लोन को चुकाने के लिए गारंटर समान रूप से जिम्मेदार होता है. हालांकि, प्रत्येक बैंक ने गारंटर के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं.

गारंटर बराबर का कर्जदार

नियमों के मुताबिक, किसी को लोन की गांरटी देने वाला व्यक्ति लोने लेने वाले के बराबर का कर्जदार होता है. डिफॉल्ट की स्थिति में बैंक पहले लोन लेने वाले को नोटिस भेजता है. अगर उसका जवाब नहीं आता है, तो बैंक कर्जदार के साथ गारंटर को भी नोटिस भेजता है. पहले बैंक की पूरी कोशिश लोन लेने वाले से ही पैसे वसलूने की होती है, लेकिन वो नहीं चुका पाता है, तो गारंटर को भी डिफॉल्ट के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

गारंटर को हो सकती है परेशानी

लोन गारंटर बनने के दौरान हमारा क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नियमों के अनुसार आपके क्रेडिट की जांच की जाती है. जैसे आपने बैंक से लोन लिया है, तो उसकी ईएमआई की स्थिति क्या है. अगर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बिल समय पर भर रहे हैं या नहीं. अगर लोन लेने वाला व्यक्ति उसे नहीं चुका पाता है, तो आपका भी क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा. फिर जब कभी आप लोन लेने जाएंगे, तो परेशानी उठानी पड़ सकती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments