प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महिलाओं से आग्रह किया कि वे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) के लिए नामांकन करें। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं एमएसएससी (MSSC) में नामांकन के लिए और अधिक महिलाओं से भी आग्रह करता हूं। यह हमारी नारी शक्ति के लिए कई फायदे प्रदान करता है।”
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलवाया महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता
एक सरकारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस निवेश साधन के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए दिल्ली के एक डाकघर में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खाता खोला। MSSC योजना की घोषणा 2023-24 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई थी और यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लाखों लोगों को मिलेगी प्रेरणा
सरकारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बुधवार को डाकघर जाकर खाता खोलने की सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। जिसके बाद उनका महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खोला गया और उन्हें कंप्यूटराइज्ड पासबुक सौंप दी गई। प्रेस रिलीज में कहा गया है, “केंद्रीय मंत्री के इस फैसले से लाखों लोगों को निश्चित रूप से आगे आकर अपना एमएसएससी और सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने की प्रेरणा मिलेगी।”
दो साल के लिए वैध है योजना
यह योजना मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। वित्त मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद यह योजना 01 अप्रैल, 2023 से देश के 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध करा दी गई है। अलग से, सरकार ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 70 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की। आमतौर पर सरकार हर तिमाही में एक निर्धारित फॉर्मूले के आधार पर छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है।
क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का ऐलान साल 2023-24 के बजट में किया गया था. बता दें कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में दो साल के लिए फ्लेक्सिबल इनवेस्टमेंट और 2 लाख रुपये की अधिकतम निवेश सीमा के साथ आशिंक निकासी और हर तीन महीने पर चक्रवृद्धि आधार पर ब्याज का लाभ मिलता है. वहीं यह योजना 31 मार्च 2025 यानी केवल दो साल के लिए वैलिड है. पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिलता है.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने इस योजना के लिए एक अधिसूचना भी जारी किया है. बता दें कि आप अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर इस योजना के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह योजना देश भर के 1.59 लाख डाकघरों में उपबल्ध है.
क्या मिलेगा टैक्स बेनिफिट ?
वित्त मंत्रालय के 5 अप्रैल, 2023 को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक इस योजना के तहत निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट के लिए योग्य नहीं है. इसका मतलब यह हुआ कि आपको इस पर हासिल किए गए ब्याज के लिए टैक्स चुकाना होगा. अगर आपने केवल इस योजना में ही निवेश किया है तो इस बात की कोई भी संभावना नहीं है कि आपका टीडीएस काटा जाएगा.