आरबीआई (RBI) ने बीते 7 दिसंबर को रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों (Bank) ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) बढ़ाना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में नए साल में प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. अब इन दोनों बैंकों से लोन लेना महंगा हो जाएगा. बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं.
ICICI Bank ने कितना किया इजाफा?
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की है. बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. अभी तक यह 8.40 फीसदी थी. एक माह की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है. तीन माह की एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया गया है. 6 माह की एमसीएलआर 8.60 फीसदी और एक दिन की एमसीएलआर बढ़ाकर 8.50 फीसदी की गई है.
PNB ने इतना बढ़ा दिया MCLR
पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में 0.20 से 0.40 फीसदी तक बढ़ोतरी की है. बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया है. अभी तक यह 8.10 फीसदी थी. एक माह की एमसीएलआर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है. तीन माह की एमसीएलआर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.00 फीसदी कर दिया गया है. 6 माह की एमसीएलआर 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.20 फीसदी और एक दिन की 0.35 फीसदी बढ़ाकर 7.80 फीसदी की गई है.
बढ़ जाएगी आपकी EMI
एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर EMIबढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.
क्या होता है MCLR?
एमसीएलआर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे